Kanohar Lal Krishan Sahai Inter College कनोहर लाल कृष्ण सहाय इंटर कॉलेज (माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ० प्र० द्वारा " ए " ग्रेड प्राप्त विद्यालय )
Event Name Date Event Type
स्काउट विभाग 29-09-2023 Scouts

Description

विद्यालय के छात्र पिछले तीस वर्षों से कुशलतापूर्वक स्काउटिंग की गतिविधियों में जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहे हैं। विद्यालय के 10 स्काउट छात्रों (अर्पित जैन, पवन, कुनाल गुप्ता, क्रिश अग्रवाल, मनीष, सागर कुमार, प्रमोद पाल, केशव पाल, सचिन पाल, कार्तिक गुप्ता) ने सन् 2017 में ‘राज्यपाल’ पुरस्कार प्राप्त किया, जो पूरे प्रदेश में एक ही विद्यालय की सर्वाधिक संख्या है। विद्यालय की जूनियर व सीनियर टीम ने जनपदीय स्काउट/गाईड रैली, मण्डलीय स्काउट/गाईड रैली में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं मेरठ मण्डल का नाम रोशन किया। और सन् 2018 में सीनियर टीम ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के स्काउट्स ने अहमदाबाद-गुजरात में आयोजित स्पेशल राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रतिभाग कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय की स्काउट टीम जनपद मण्डल एवं प्रादेशिक स्काउट/गाइड रैली में प्रतिभाग करके प्रथम स्थान प्राप्त करती आ रही है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय के स्काउट्स राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करते रहे हैं। आशीष रस्तौगी, रितिक शर्मा, सचिन सैनी, अंकुर को राष्ट्रपति पुरस्कार एवं 19 छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय जम्बूरी, मैसूर(कर्नाटक) में दो छात्र आशीष रस्तौगी व सचिन ने प्रतिभाग किया। मण्डल स्तर पर दोनों टीमों को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रमों के प्रेरणा स्रोत विद्यालय के स्काउट अध्यापक श्री विवेक विश्नोई हैं, व  इनके सहयोगी के रूप में स्काउट मास्टर डाॅ. सचिन भोला व श्री कृष्ण कुमार शर्मा हैं, जिनके अथक प्रयासों से विद्यालय का स्काउट विभाग प्रदेश भर में जाना जाता है। गत वर्ष 20 स्काउट की यूनिफाॅर्म विद्यालय द्वारा तैयार कराई गई है।

Images