Kanohar Lal Krishan Sahai Inter College कनोहर लाल कृष्ण सहाय इंटर कॉलेज (माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ० प्र० द्वारा " ए " ग्रेड प्राप्त विद्यालय )

Admission Rules & Procedure

  1. नए प्रवेश के लिये विद्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है, जो दिनांक 12 मार्च 2020 से प्रारम्भ है।
  2. पंजीकरण फार्म विवरण पुस्तिका के पीछे संलग्न है, जिसे स्पष्ट अक्षरों में भरकर अपने एवं अभिभावक के हस्ताक्षर कर निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा करा दें।
  3. (क)कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश परीक्षा हिन्दी माध्यम दिनांक 30 मार्च 2020 को एवं अंग्रेजी माध्यम दिनांक 31 मार्च 2020 को पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।
    (ख)प्रवेश परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे।
  4. (क)कक्षा 11 में प्रवेश इस सत्र 1 अप्रैल 2020 से कला/विज्ञान/वाणिज्य संकाय में अस्थायी (प्रोविजनल) रूप में किया जायेगा। कक्षा 10 के परीक्षाफल की घोषणा होने के पश्चात् प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश जुलाई 2020 में नियमित किया जायेगा।
    (ख)किसी भी छात्र को कक्षा 11 में वह विषय नहीं दिया जायेगा, जिसमें वह कक्षा 10 में अनुत्तीर्ण है।
  5. किसी भी कक्षा में सम्बन्धित प्रवेश समिति की संस्तुति के उपरान्त प्रधानाचार्य के आदेश होने पर ही प्रवेश मान्य होगा।
  6. प्रवेश हेतु आवेदन-पत्रा के साथ पूर्व संस्था का स्थानान्तरण प्रमाण पत्रा (टी0सी0) मूल रूप में और पूर्व कक्षा की अंक-तालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि लगाना अनिवार्य होगा।
  7. जो छात्र छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करेंगे उनको अपनी जाति एवं पिता की आय का प्रमाण-पत्रा, आधार कार्ड एवं बैंक का खाता समय से देना अनिवार्य है।
  8. लगातार दो वर्ष अनुत्तीर्ण होने वाले किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  9. कक्षा 10 व 12 में अन्य संस्थाओं से आने वाले छात्रों को सामान्यतः प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केवल विशेष परिस्थिति होने पर ही प्रवेश समिति ऐसे प्रवेश पर विचार कर सकेगी, किन्तु इससे पूर्व ऐसे छात्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  10. प्रधानाचार्य किसी भी छात्र को बिना कारण बताये प्रवेश के लिये मना कर सकते हैं।
  11. प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों अथवा संलग्न प्रपत्रों में कोई त्राुटि पाये जाने पर अथवा गलती से नियम विरूद्ध कोई प्रवेश हो जाने पर प्रधानाचार्य को उस प्रवेश को निरस्त करने का अधिकार होगा। इसके लिये छात्र एवं अभिभावक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
  12. प्रवेश हेतु शुल्क कक्षाध्यापक को जमा कराने का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक होगा।
  13. निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न कराने पर प्रवेश-आदेश निरस्त समझा जायेगा।
  14. प्रवेश के पश्चात् विद्यालय के प्रत्येक छात्र को परिचय-पत्रा जारी किया जायेगा। बिना परिचय-पत्र के विद्यालय में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। विद्यालय समय में सभी छात्रों को परिचय-पत्रा अपने साथ रखना अनिवार्य होगा।
  15. प्रवेश के पश्चात् माध्यमिक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार प्रत्येक छात्र की लिखित एवं प्रयोगात्मक कक्षा में उपस्थिति अलग अलग 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए।
  16. कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति हेतु स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, शाखा-वर्धमान एकेडमी, रेलवे रोड, मेरठ बैंक में छात्रा का खाता होना अनिवार्य है।