Kanohar Lal Krishan Sahai Inter College कनोहर लाल कृष्ण सहाय इंटर कॉलेज (माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ० प्र० द्वारा " ए " ग्रेड प्राप्त विद्यालय )

Instruction and Rules

1.विद्यालय वेशभूषा -

(i) पैंट - ग्रे कलर अर्थात स्लेटी रंग

(ii) कमीज - सफेद रंग

(iii) जुटे - मोज़े - काले रंग

(iv) जेर्सी / स्वेटर / ब्लेज़र - नेवी ब्लू

(v) प्रत्येक छात्र को टाई बेल्ट लगाना अनिवार्य है।

2.विद्यालय समय -

ग्रीष्मकाल - प्रातः 7:20 बजे से मध्यान्ह 12: 50 बजे तक

शीतकाल - प्रातः 8:50 बजे से सायं 2: 50 बजे तक

3.विद्यालय में प्रवेश हेतु पंजीकरण 0। मार्च से प्रारम्भ होंगे

विद्यालय में प्रवेश ०१ अप्रैल से प्रारम्भ

4.मासिक टेस्ट

(i)( कक्षा 6 , 7 , 8 व् 11 हेतु )

  • 4 मासिक टेस्ट ( अर्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व )
  • 2 मासिक टेस्ट ( अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात् )

(ii) ( कक्षा 9 व् 10 हेतु ) मई, अगस्त व अक्टूबर माह में कुल 30-30 अंकों में प्रति विषय का आंतरिक मूल्यांकन

5. अर्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर माह में

6. प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में

7. वार्षिक परीक्षा फरवरी /मार्च माह से

8. वार्षिक परीक्षाफल वितरण मार्च के अन्तिम सप्ताह में

9. ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक