Event Name | Date | Event Type |
---|---|---|
ललित कला परिषद | 30-09-2023 | Fine Arts |
Description
विद्यालय के चित्राकला विभाग में कला विषय के छात्रों द्वारा प्रवक्ता डाॅ. समीर कुमार मंडल के निर्देशन में वर्ष 2005 में ललित कला परिषद् का गठन किया गया, जिसके माध्यम से कला प्रतियोगिता, कला प्रदर्शनी, सेमिनार, शैक्षिक भ्रमण, कार्यशाला आदि का आयोजन करके छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ प्रतिवर्ष हाईस्कूल व इण्टर में कला विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को परिषद् द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2011 से कक्षा 6 से 8 तथा 9 व 11 के कला में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रों को भी सम्मानित किया जा रहा है। वर्ष 2015-16 सत्रा में कई बार कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति द्वारा कला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2016-17 सत्रा में उ.प्र.विधान सभा मतदाता जागरूकता हेतु जलाधिकारी के शासनादेश द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी विद्यालय के 20 कला विषय के छात्रों ने प्रतिभाग किया और मेरठ शहर क्षेत्रा में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। ललित कला परिषद द्वारा कला विषय में उत्कृष्ट कार्य हेतु छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं सान्त्वना तथा अन्य प्रतिभागियों को भी उपहार दिये गए। परिषद के निदेशक डाॅ. समीर कुमार मंडल ने छात्रों को डिजिटल आर्ट की भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। समीर मंडल की डिजिटल पेन्टिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, आस्ट्रेलिया में चयन किया गया। पूर्व छात्रा अनुज कुमार ने पूने में एनिमेशन फिल्म की स्टूडियों संस्था स्थापित की, जिसमें कई चित्रकार उनके निर्देशन से कार्यरत है। 2017-18 सत्र में कक्षा 11-12 के कला के छात्रों ने हस्तिनापुर में शैक्षिक भ्रमण एवं कला वर्कशाॅप हेतु प्रतिभाग किया।
Images
Please check your uploaded file extension.
Please Select a file.